logo

आईटीआई के छात्रों को नशे और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से करवाया अवगत,शिव वालिया युवाओं के लिए बन रहे प्रेरणा का स्रोत

आईटीआई के छात्रों को नशे और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से करवाया अवगत,शिव वालिया युवाओं के लिए बन रहे प्रेरणा का स्रोत

जोगिंदरनगर के ऐहजु गांव से संबंध रखने वाले युवा शिव वालिया द्वारा समाज में बढ़ रहे नशे और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के प्रति अपने अभियान के तहत बुधवार को आईटीआई बैजनाथ में युवाओं को जागरूक किया गया जिसमें संस्थान के प्रधानाचार्य एमआर शर्मा, सविता और मीडिया सहयोगी अभिषेक शर्मा व संस्थान के प्रशिक्षक मौजूद रहे। शिव वालिया ने बताया कि उनके द्वारा नशे की रोकथाम और सोशल मीडिया से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने और उसके प्रभाव को कम करने के प्रति स्कूल-कॉलेज, तकनीकी संस्थान एकेडमी में जाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगर 100 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थी भी इसके प्रति आगे 10 -10 लोगों को भी प्रेरित करेंगे तो उनकी मुहिम सफल होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनके द्वारा बरोट, लोहारडी़ ,मुलथान जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी बच्चो से मिले हैं।बुधवार को आईटीआई बैजनाथ में बच्चों को संबोधित करते हुए शिव वालिया ने बताया कि नशा आज के समय में सबसे बड़ी बीमारी बन चुकी है,जिसमें युवा पीढ़ी लगातार उसकी चपेट में आ रही है।उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि अपने बच्चों का ध्यान रखें व गलत कार्य की तरफ ना जाएं। और युवाओं से भी अपील की है कि खेल जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर नशे जैसी आदतों से दूर रहें।

0
14661 views
  
1 shares